बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव रोकने के लिए अनुचित तरीके अपना रहे पुलिस अधिकारी : भाजपा

By भाषा | Published: February 27, 2021 07:26 PM2021-02-27T19:26:01+5:302021-02-27T19:26:01+5:30

Police officers adopting unfair methods to stop free and fair elections in Bengal: BJP | बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव रोकने के लिए अनुचित तरीके अपना रहे पुलिस अधिकारी : भाजपा

बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव रोकने के लिए अनुचित तरीके अपना रहे पुलिस अधिकारी : भाजपा

कोलकाता, 27 फरवरी भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के समक्ष कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वे राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनावों को रोकने के लिए अनुचित तरीकों का सहारा ले रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने कहा कि पार्टी के संज्ञान में यह बात आयी है कि पुलिस अधिकारी चुनाव ड्यूटी के लिए चुने गए कर्मियों को आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा करने को कह रहे हैं।

दासगुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, "इस कवायद को लेकर शक पैदा होता है और पिछले चार दिनों से कोलकाता पुलिस आयुक्त से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन समय नहीं मिला। इसलिए हम सीईओ कार्यालय में आए।’’

उन्होंने दावा किया, कि यह राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव रोकने के लिए साजिश है।

एक अन्य भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता ने आरोप लगाया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नगर निकायों के कुछ प्रशासक परियोजना आदेश जारी कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में मतदान कराया जाएगा और इसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officers adopting unfair methods to stop free and fair elections in Bengal: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे