लाइव न्यूज़ :

चूड़ी विक्रेता के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने के लिए पुलिस को 14 दिन की मोहलत

By भाषा | Updated: September 3, 2021 19:39 IST

Open in App

इंदौर की जिला अदालत ने 13 वर्षीय स्कूली छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने और पहचान से जुड़े दस्तावेजों की जालसाजी के मामले में गिरफ्तार चूड़ी विक्रेता के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने के लिए शुक्रवार को पुलिस को 14 दिन की मोहलत दे दी। लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मुकदमों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश पावस श्रीवास्तव के सामने अभियोजन पक्ष ने मामले की जांच जारी होने का हवाला दिया और चूड़ी विक्रेता तस्लीम अली (25) के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने के लिए मोहलत मांगी। अदालत ने अभियोजन की यह गुहार मंजूर करते हुए इस 25 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ आरोप पत्र पेश किए जाने के लिए 17 सितंबर की अगली तारीख तय की। इसके साथ ही, इस तारीख तक आरोपी की न्यायिक हिरासत की अवधि भी बढ़ गई। इंदौर के एक जेल में बंद अली को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत के सामने पेश किया गया। मूलतः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले चूड़ी विक्रेता को जमानत देने से अदालत ने 31 अगस्त को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इनकार कर दिया था। फेरी लगाकर चूड़ियां बेचने इंदौर आए अली को कक्षा छह में पढ़ने वाली स्थानीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने और आधार कार्ड की जालसाजी के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद 25 अगस्त को अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया था। स्कूली छात्रा की शिकायत पर अली की गिरफ्तारी से पहले उस वीडियो को लेकर खूब बवाल मचा था जिसमें इंदौर के गोविंद नगर में 22 अगस्त को जुटी भीड़ में शामिल लोग चूड़ी विक्रेता को पीटते दिखे, जबकि वह उनसे छोड़ देने का आग्रह कर रहा है। घटना के दूसरे वीडियो में चूड़ी विक्रेता को पीट रहा एक व्यक्ति उस पर महिलाओं से छेड़-छाड़ का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद अन्य लोगों को उसकी पिटाई के लिए उकसाते हुए नजर आया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ में शामिल चार लोगों को अली से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। चूड़ी विक्रेता ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि भीड़ में शामिल लोगों ने कथित तौर पर उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम बताया, तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतचूड़ी विक्रेता के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने के लिए पुलिस को 14 दिन की मोहलत

भारतइंदौर में नाबालिग छात्रा के लैंगिक उत्पीड़न मामले में चूड़ी विक्रेता की जमानत अर्जी खारिज

भारतचूड़़ी विक्रेता नाबालिग छात्रा के लैंगिक उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

भारतइंदौर में भीड़ द्वारा पीटे गए चूड़ी विक्रेता पर नाबालिग छात्रा के लैंगिक उत्पीड़न का मामला दर्ज

भारतइंदौर में भीड़ द्वारा पीटे गए चूड़ी विक्रेता पर नाबालिग छात्रा के लैंगिक उत्पीड़न का मामला दर्ज

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई