मथुरा में पुलिस ने 110 पशु मुक्त कराए, तीन वाहन चालक गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 21, 2021 05:27 PM2021-09-21T17:27:23+5:302021-09-21T17:27:23+5:30

Police freed 110 animals in Mathura, three drivers arrested | मथुरा में पुलिस ने 110 पशु मुक्त कराए, तीन वाहन चालक गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस ने 110 पशु मुक्त कराए, तीन वाहन चालक गिरफ्तार

मथुरा, 21 सितम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने तीन वाहनों में क्रूरतापूर्वक अलीगढ़ ले जाए जा रहे 110 मवेशियों बरामद कर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय पशु तस्कर सौ से अधिक पशुओं को तीन वाहनों में ढूंस-ढूंस कर आगरा से आगरा से अलीगढ़ ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी सदर एम पी चतुर्वेदी ने बैराज मोड़ पर चेकिंग कर सभी को बरामद कर लिया।

चतुर्वेदी के मुताबिक इन पशुओं में से दो भैंसों एवं उनके चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस को 15 भैंस एवं एक भैंसा तथा 90 पड्डे-पड़िया जिन्दा मिले हैं। चालकों को पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और वाहन जब्त कर लिये गये हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अंतर्राज्यीय पशु तस्करों में आगरा के कागारौल के निवासी शकील , हाथरस के सादाबाद कस्बे के मोहल्ला व्यापारियान के आबिद एवं राजस्थान के धौलपुर जनपद की शहर कोतवाली के इटाय पाड़ा के निवासी असलम म शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police freed 110 animals in Mathura, three drivers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे