कोयंबटूर, 10 फरवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के सलेम जिले में स्थित आवास पर बुधवार को बम होने की अफवाह के मामले में नजदीकी तिरुपुर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार आज तड़के मुख्यमंत्री आवास पर एक फोन आया जिसमें वहां बम होने का दावा किया। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने दो घंटे तक तलाशी ली, लेकिन जानकारी झूठी साबित हुई।
उन्होंने कहा कि जांच में फोन तिरुपुर से किए जाने का खुलासा हुआ। फोन नंबर एक युवक का है, जिसकी पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।