हेड कांस्टेबल ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, बच्चों पर किया जानलेवा हमला, फिर कर ली आत्महत्या

By अमित कुमार | Updated: May 16, 2021 16:18 IST2021-05-16T16:18:19+5:302021-05-16T16:18:19+5:30

उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां रहने वाले पुलिस के हेड कांस्टेबल ने बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

police constable kills wife attacks children before ending life | हेड कांस्टेबल ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, बच्चों पर किया जानलेवा हमला, फिर कर ली आत्महत्या

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपारिवारिक कलह से ऊबकर सिपाही ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।इसके बाद आरोपी ने बच्चों पर धारदार हथियार से वारकर दिया। वारदात को अंजाम देकर उसने खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव निवासी मुख्य आरक्षी मुंशी सिंह यादव (43) ने अपनी पत्नी निशा देवी (38) की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मुख्य आरक्षी ने अपने बच्चों पर भी धारदार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यादव चर्म रोग से पीड़ित था और इस कारण अवसाद ग्रस्त रहता था और उसने पत्नी, बच्चों पर धारदार हथियार से वार कर दिया, उसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज में तैनात हेड कांस्टेबल (मुख्य आरक्षी) यादव जनवरी में अपने गांव उसियां आया था और तब से वह यहीं रह रहा था। 

इसी बीच उसका तबादला फतेहपुर जिला में हो गया। उन्होंने बताया कि शनिवार की भोर में यादव के घर से बच्चों के चीखने की आवाज आने लगी तो वहां लोग पहुंचे और बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी लेकिन तब तक यादव भाग गया था। उन्होंने बताया कि घर की छत पर यादव की पत्नी रीना तथा उसकी पुत्री व पुत्र सुधा, कृष्णा व श्याम लहूलुहान पड़े हुए थे। 

सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रीना को मृत घोषित कर दिया और तीनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। इधर, यादव ने गांव के बाहर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी । मृतक पुलिसकर्मी के भाई हीरा यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: police constable kills wife attacks children before ending life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे