पुलिस आयुक्त ने बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:07 IST2021-08-09T20:07:53+5:302021-08-09T20:07:53+5:30

Police Commissioner took stock of the security arrangements at Botanical Garden Metro Station | पुलिस आयुक्त ने बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

पुलिस आयुक्त ने बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

नोएडा (उप्र) नौ अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य त्योहारों पर गौतमबुद्ध नगर जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दरुस्त रखने के उद्देश्य से नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने पुलिस बल एवं स्पेशल कमांडों टीम के साथ बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस सिंह ने आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता के साथ जायजा लिया तथा उन्होंने मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत तलाशी बढ़ाने तथा और अधिक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया।

कुमार के अनुसार निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा से संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के आसपास दिखाई देने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें एवं किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकें । कुमार के अनुसार सिंह ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों एवं सर्वर रूम को भी चेक किया ।

कुमार के अनुसार इस मौके पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी नोएडा राजेश एस, एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह, स्पेशल कमांडों टीम एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police Commissioner took stock of the security arrangements at Botanical Garden Metro Station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे