भदोही में कथित फर्जी चिकित्‍सक व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

By भाषा | Updated: March 5, 2021 21:24 IST2021-03-05T21:24:34+5:302021-03-05T21:24:34+5:30

Police arrested the alleged fake doctor and driver in Bhadohi and sent to jail | भदोही में कथित फर्जी चिकित्‍सक व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

भदोही में कथित फर्जी चिकित्‍सक व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

भदोही (उत्तर प्रदेश), पांच मार्च भदोही में अवैध ढंग से संचालित एक नर्सिंग होम की कथित फर्जी चिकित्‍सक द्वारा शुक्रवार को गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान हुई कथित चूक से नवजात बच्‍चे की मौत हो गई जबकि महिला को गंभीर हालत में दूसरे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कथित फर्जी चिकित्‍सक शाहीन खान और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया।

पुलिस को मिली परिजनों की तहरीर के मुताबिक एक निजी नर्सिंग होम की चि‍कित्‍सक/प्रबंधक और उसके ड्राइवर ने एक महिला का ऑपरेशन करने में पेट फाड़ दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई। महिला की हालत बिगड़ जाने से नाराज़ परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की एक धारा में मुकदमा दर्ज कर नर्सिंग होम की चि‍कित्‍सक/प्रबंधक और उसके चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि चौरी थाना के वेदमनपुर निवासी अवनीश दूबे की पत्नी निशा दूबे को बीती देर रात प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे दो कमरों वाले एक नर्सिंग होम ले गए जहाँ आज सुबह नर्सिंग होम चलाने वाली शाहीन खान और उसके कार ड्राइवर नीरज ने महिला का ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और नवजात शिशु की मौत हो गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक इस नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर ना होने की जांच की गई थी और एक साल पहले इसे सील कर बंद करने को कहा गया था पर यह चल रहा था। उन्होंने बताया बच्चे की मौत के बाद महिला को गंभीर हालत में यहाँ से रेफर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया फ़र्ज़ी चिकित्‍सक शाहीन खान और उसके ड्राइवर के खिलाफ हत्‍या (304) और इंडियन मेडिकल एक्‍ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested the alleged fake doctor and driver in Bhadohi and sent to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे