पुलिस ने एनसीआर में चोरी की कई वारदातों अंजाम देने वाले दो चोर दबोचे

By भाषा | Updated: March 2, 2021 16:59 IST2021-03-02T16:59:20+5:302021-03-02T16:59:20+5:30

Police apprehended two thieves who carried out several robbery cases in NCR | पुलिस ने एनसीआर में चोरी की कई वारदातों अंजाम देने वाले दो चोर दबोचे

पुलिस ने एनसीआर में चोरी की कई वारदातों अंजाम देने वाले दो चोर दबोचे

नोएडा, दो मार्च थाना सेक्टर 39 पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो चोरों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से कपड़े, घड़ी, एलईडी समेत चोरी का काफी सामान बरामद किया है।

वहीं, नोएडा के सेक्टर 108 में एक सोसाइटी के बाहर खड़ी कार से अज्ञात बदमाशों ने शीशा तोड़कर लैपटॉप और 19 हजार रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाना सेक्टर 39 में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 46 के पास से मंगलवार सुबह कपिल तथा रवि नामक दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से सेक्टर 45 निवासी सतीश अग्रवाल के घर से 21 जनवरी को चोरी की गई एलईडी टीवी, कपड़े, घड़ी, सामान आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। सिंह ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने ताला तोड़ने के औजार भी बरामद किए हैं। सिंह ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये चोरी का सामान किसे बेचते थे।

उधर, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 108 के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर, कार में रखे लैपटॉप व 19 हजार रुपये चोरी कर लिये।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि अभिषेक भारद्वाज ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उन्होंने अपनी कार सेक्टर 108 में स्थित एक सोसाइटी के बाहर खड़ी की थी। तभी अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप, 19 हजार रुपये व अन्य सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police apprehended two thieves who carried out several robbery cases in NCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे