पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ हुए 11300 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमलावर रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल को इसपर बोलने का हक़ नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ब्रज भूषण शरण ने कहा, "राहुल गांधी को इसपर बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि ये उनके समय में शुरू हुआ, सरकार शिकंजा कस रही है, अभी ये घोटाला पकड़ा है, उनके बहनोई का भी पकड़ा जाएगा, हो सकता है उनकी माँ भी आएँ, हो सकता है वो भी आएँ...फिर वो चिलाएंगे।"
ब्रज भूषण शरण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा कि वो "देश सेवा" में लगे हुए हैं। एएनआई के अनुसार सांसद ब्रज भूषण ने राहुल गांधी के बारे में कहा, "जैसे वो कहावत होती है कुत्ते भौंकते रहते हैं हाथी मस्त चाल में चलता है। पीएम देश की सेवा में लगे हैं जिसको भौंकना है भौंके।" ब्रज भूषण शरण सिंह राहुल गांधी के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी इत्यादि के देश से पलायन पर पीएम नरेंद्र मोदी को कठघरे में खड़ा किया था।
राहुल गांधी ने सोमवार (19 फ़रवरी) को ट्वीट किया था, "पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार-कहाँ है 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार?" राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार- उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार।"
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 11300 रुपये का चूना लगाने का आरोप है। दोनों के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने मामला दर्ज किया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी अपने करीबी परिजनों के साथ जनवरी 2018 में ही देश छोड़ चुके हैं। सीबीआई ने नीरव मोदी के 40 से अधिक ठिकानों पर छापा मारकर उसकी संपत्तियां जब्त की हैं।
नीरव मोदी ने सोमवार (19 फ़रवरी) को पीएनबी को भेजे पत्र में कहा कि बैंक की जल्दबाजी की वजह से वो बैंक कर्ज नहीं चुका पाया। नीरव मोदी ने कहा कि मीडिया में उसके द्वारा लिए गये कर्ज की राशि को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है। नीरव मोदी पर बैंक के कर्मचारियों की मदद से गैर-कानूनी रूप से पाँच हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि कर्ज के तौर पर लेने का आरोप है।