पीएनबी घोटाला: मुंबई के ब्राडी ब्रांच से पकड़े गए तीनों बैंक अफसर 3 मार्च तक पुलिस हिरासत में

By भारती द्विवेदी | Published: February 20, 2018 06:41 PM2018-02-20T18:41:31+5:302018-02-20T19:00:24+5:30

पीएनबी के ब्राडी ब्रांच से बेचू तिवारी, यंशवत तिवारी और प्रफुल्ल सांवत को गिरफ्तार किया था। 

PNB Scam: 3 employees taken in custody by Police from Brady Branch, Mumbai on recommendation of CBI | पीएनबी घोटाला: मुंबई के ब्राडी ब्रांच से पकड़े गए तीनों बैंक अफसर 3 मार्च तक पुलिस हिरासत में

पीएनबी घोटाला: मुंबई के ब्राडी ब्रांच से पकड़े गए तीनों बैंक अफसर 3 मार्च तक पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली, 20 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में पकड़ गए ती बैंक अधिकारियों को मुंबई को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने तीन मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। 19 फरवरी को यानी कल सीबीआई ने पीएनबी के ब्राडी ब्रांच से बेचू तिवारी, यंशवत तिवारी और प्रफुल्ल सांवत को गिरफ्तार किया था। कल गिरफ्तारी के दौरान सीबीआई की टीम ने बैंक से 10 कंप्यूटर, दस्तावेज और कई जरूरी डॉक्यूमेंट जब्त किया था।


गौरतलब है कि इस घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में वकील विनीत धांडे ने जनहित याचिका दायर किया है। इस जनहित याचिका पर शुक्रवार (23 फरवरी) को सुनवाई होगी। सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर और न्यायाधीश डी. वाई चंद्रचूड़ की पीठ  ने सहमति दे दी है।

जनहित याचिका दायर करने वाले वकील विनीत धांडे ने कहा है- 'मैंं चाहता हूं कि घोटाले में शमिल सारे बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा फैसला लिया जाए। पैसों की हेरा-फेरी करने के लिए उन सबको आरोपियों के खिलाफ 3 साल की सजा न होकर उम्र कैद हो।'

Web Title: PNB Scam: 3 employees taken in custody by Police from Brady Branch, Mumbai on recommendation of CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे