भारतीय पत्रकार की हत्या पर प्रधानमंत्री की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण : संजय सिंह
By भाषा | Updated: July 17, 2021 20:01 IST2021-07-17T20:01:39+5:302021-07-17T20:01:39+5:30

भारतीय पत्रकार की हत्या पर प्रधानमंत्री की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण : संजय सिंह
अलीगढ़ (उप्र) 17 जुलाई आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अफगानिस्तान हिंसा को कवर करने के दौरान मारे गये फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी को शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक बहादुर भारतीय मीडियाकर्मी की इस हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
यहां शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा, ''एक भारतीय पत्रकार जो तालिबान बलों के आतंकवाद का सामना करते हुए शहीद हो गया, मैं इस मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी की कड़ी निंदा करता हूं।'' उन्होंने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और विश्व मीडिया ने इस घटना पर दुख और शोक प्रकट किया है वहीं हमारे प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।''
सिंह ने कहा, ''ऐसा लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री आतंक फैलाने वाली तालिबानी ताकतों को नाराज नहीं करना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''हमें इस बहादुर युवा पत्रकार को सलाम करना चाहिए जिन्होंने तालिबानी हमलावरों के बारे में पूरी दुनिया को सच्चाई बताने का प्रयास करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।''
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव के साथ अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के साथ आप के गठबंधन की अटकलें लगाई जाती हैं जो निराधार हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो इसे मीडिया के साथ साझा करुंगा।
सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल करने के नारे पर सत्ता में आई थी, लेकिन हालात सुधारने की बजाय उत्तर प्रदेश इस समय ‘गुंडा राज’ की चपेट में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।