पुलिस एस्कॉर्ट नहीं मिलने से नाराज हुए प्रधानमंत्री मोदी के भाई, जयपुर में पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठे

By भाषा | Published: May 15, 2019 05:11 AM2019-05-15T05:11:10+5:302019-05-15T05:11:10+5:30

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मोदी सड़क मार्ग से जयपुर आ रहे थे। वे एस्कार्ट की मांग कर रहे थे जिसके लिए वह पात्र नहीं हैं। हमारे पास उनको दो पीएसओ उपलब्ध कराने के आदेश थे जो पहले से ही बगरू थाने में मौजूद थे ताकि उनके साथ आगे जा सकें। लेकिन मोदी उन्हें अपने वाहन में ले जाने को तैयार नहीं थे और अलग पुलिस वाहन की मांग कर रहे थे।'’

PM's brother prahlad modi sits on dharna demanding escort vehicle says Police | पुलिस एस्कॉर्ट नहीं मिलने से नाराज हुए प्रधानमंत्री मोदी के भाई, जयपुर में पुलिस थाने के आगे धरने पर बैठे

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी मंगलवार को पुलिस द्वारा एस्कार्ट मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज होकर जयपुर के बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि लगभग एक घंटे बाद वह अपनी यात्रा पर आगे रवाना हो गए। मोदी मंगलवार रात जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगरू पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे।

उनका कहना था कि पुलिस उन्हें एस्कार्ट नहीं दे रही। जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मोदी सड़क मार्ग से जयपुर आ रहे थे। वे एस्कार्ट की मांग कर रहे थे जिसके लिए वह पात्र नहीं हैं। हमारे पास उनको दो पीएसओ उपलब्ध कराने के आदेश थे जो पहले से ही बगरू थाने में मौजूद थे ताकि उनके साथ आगे जा सकें। लेकिन मोदी उन्हें अपने वाहन में ले जाने को तैयार नहीं थे और अलग पुलिस वाहन की मांग कर रहे थे।'’

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने उन्हें दो पीएसओ देने संबंधी आदेश भी दिखाया। पीएसओ उनके साथ उनके वाहन में ही जा सकते थे लेकिन मोदी इसके लिए तैयार नहीं थे।’’ अधिकारी ने कहा कि मोदी हालांकि बाद में बात को समझ गए और नियमों के तहत उन्हें दो पीएसओ उपलब्ध करवाए गए। बगरू पुलिस के अनुसार यह घटनाक्रम लगभग एक घंटे तक चला। 

Web Title: PM's brother prahlad modi sits on dharna demanding escort vehicle says Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे