प्रधानमंत्री शनिवार को ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:30 IST2021-09-24T18:30:10+5:302021-09-24T18:30:10+5:30

PM to address 'Global Citizen Live' program on Saturday | प्रधानमंत्री शनिवार को ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री शनिवार को ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली, 24 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम ‘‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’’ कार्यक्रम को वीडियो माध्यम से संबोधित करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी।

पीएमओ ने बताया कि ग्लोबल सिटीजन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने के लिए काम कर रहा है।

‘‘ग्‍लोबल सिटीजन लाइव’’ चौबीस घंटे का कार्यक्रम है, जो 25 से 26 सितम्‍बर तक चलेगा। इसके तहत मुम्‍बई, न्‍यूयॉर्क, पेरिस, रियो डी जनेरियो, सिडनी, लॉस एंजिलिस, लागोस और सियोल सहित प्रमुख शहरों में लाइव कार्यक्रम होंगे।

पीएमओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से 120 शहरों में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय अमेरिका यात्रा पर बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे ओर क्वाड समूह के नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को भी संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM to address 'Global Citizen Live' program on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे