प्रधानमंत्री ने सी राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

By भाषा | Updated: December 10, 2021 09:55 IST2021-12-10T09:55:38+5:302021-12-10T09:55:38+5:30

PM pays tribute to C Rajagopalachari on his birth anniversary | प्रधानमंत्री ने सी राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने सी राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनेता सी राजगोपालाचारी को उनकी 143वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान तथा प्रशासनिक एवं बौद्धिक कौशल के लिए उन्हें याद किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह उल्लेख करते हुए ट्विटर पर एक पत्र साझा किया कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ‘‘राजाजी’’ के नाम से प्रसिद्ध सी राजगोपालाचारी के बहुत बड़े शुभचिंतक थे। यह पत्र सी राजगोपालाचारी के भारत का गवर्नर जनरल बनने के बाद पटेल ने उन्हें लिखा था।

मोदी ने कहा, ‘‘सी राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान तथा प्रशासनिक एवं बौद्धिक कौशल के लिए उन्हें याद किया जाता है। गवर्नर जनरल के रूप में शपथ लेते उनकी तस्वीर और भारत रत्न से उन्हें नवाजे जाने संबंधी अधिसूचना भी मैं साझा कर रहा हूं।’’

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बेहद करीबी रहे राजगोपाचारी, सरकार में विभिन्न पदों पर रहे। बाद में कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने स्वतंत्र पार्टी नामक एक राजनीतिक दल का गठन किया।

समाजवाद के सिद्धान्त को नकारने वाली स्वतंत्र पार्टी न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप, न्यूनतम सरकारी व्यय, न्यूनतम कर और व्यापारिक गतिविधियों में कम से कम हस्तक्षेप की हिमायती थी।

राजाजी का मानना था कि कल्याणकारी राज्य यानी ‘वेलफेयर स्टेट’ की अवधारणा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। उनकी पार्टी ने बाजार आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया। राजाजी के 1972 में निधन के बाद उनकी पार्टी का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM pays tribute to C Rajagopalachari on his birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे