पीएम मोदी 22 जून को करेंगे अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित

By विनीत कुमार | Published: June 2, 2023 08:05 PM2023-06-02T20:05:50+5:302023-06-02T21:59:42+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान 22 जून को अमेरिकी संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। प्रतिनिधि सभा और सीनेट के शीर्ष नेताओं ने यह घोषणा की।

PM Narendra Modi will address joint meeting of US congress on 22nd June | पीएम मोदी 22 जून को करेंगे अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित

अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जून को अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। अमेरिकी संसद के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

उन्होंने एक बयान में कहा, 'यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट के द्विदलीय नेतृत्व की ओर से आपको (प्रधानमंत्री मोदी) गुरुवार, 22 जून को कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है।'

इस बयान पर हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी, सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल और कांग्रेस के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीस ने हस्ताक्षर किए।

यह दूसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे, जिसमें राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा।

मोदी सात साल पहले, अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले देश के पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री थे। उनसे पहले, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 19 जुलाई 2005 को, अटल बिहारी वाजपेयी (14 सितंबर 2000), पी वी नरसिम्हा राव (18 मई 1994) और राजीव गांधी ने 13 जुलाई 1985 को संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।

(भाषा इनपुट)

Web Title: PM Narendra Modi will address joint meeting of US congress on 22nd June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे