पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कहा- देशहित में राज्य घटाए VAT, टीम के तौर पर सभी एक साथ काम करें

By विनीत कुमार | Published: April 27, 2022 01:45 PM2022-04-27T13:45:02+5:302022-04-27T13:52:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना की देश में स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने पेट्रेल-डीजल की बढ़ती कीमतों का भी जिक्र किया।

PM Narendra Modi urges states to reduce VAT taxes on fuel petrol diesel in spirit of cooperative federalism | पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कहा- देशहित में राज्य घटाए VAT, टीम के तौर पर सभी एक साथ काम करें

कोविड की स्थिति पर पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक (फोटो- ट्विटर)

Highlightsपेट्रेल-डीजल की कीमतों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों से VAT घटाने की अपील की।कोरोना की देश में स्थिति को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने की अपील।वैश्विक परिस्थिति का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र को अभी एक टीम के तौर पर काम करना चाहिए।

नई दिल्ली: वैश्विक परिस्थितियों और रूस-यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा समय में सभी राज्यों को एक साथ आने का आह्वान किया है। कोविड-19 की स्थिति पर कई राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का जिक्र करते हुए गुजारिश की कि सभी राज्य अपने यहां VAT कम करें। 

पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ते दामों का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। पीएम ने कहा, 'राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया।'

'राज्य और केंद्र के बीच तालमेल जरूरी'

पीएम मोदी ने कहा कि जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। पीएम ने कहा, 'आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णयों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल, सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है।'

पीएम मोदी ने कहा- कोरोना पर सतर्कता जरूरी 

पीएम मोदी ने कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए कहा, 'इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेड का काम तेजी से चलता रहे। बिस्तर, वेंटिलेटर और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाओं के लिए हम काफी बेहतर स्थिति में हैं लेकिन ये सुविधाएं काम करती रहें, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा।' 

पीएम ने कहा, 'सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पहले की तरह स्कूलों में विशेष अभियान चलाने की जरूरत भी होगी। शिक्षक और माता-पिता इसे लेकर जागरूक रहें, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा।'

अस्पतालों का ऑडिट कराएं सभी राज्य: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती गर्मी का भी जिक्र अपने भाषणा में किया। उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी बढ़ने के साथ अलग-अलग स्थानों पर आग की बढ़ती हुई घटनाएं देखी जा रही हैं। पीएम ने कहा, 'पिछले साल कई अस्पतालोँ में आग लगी, वो बड़ी दर्दनाक स्थिति थी। मेरा सभी राज्यों से आग्रह है कि हम अभी से अस्पतालों का सेफ्टी ऑडित कराएं, सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करें।'

Web Title: PM Narendra Modi urges states to reduce VAT taxes on fuel petrol diesel in spirit of cooperative federalism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे