प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 10 दिनों में बिहार में करेंगे 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत
By सुमित राय | Published: September 11, 2020 05:42 PM2020-09-11T17:42:19+5:302020-09-11T17:50:59+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 10 दिनों में बिहार के लिए करीब 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले केंद्र सरकार बिहार के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का ऐलान कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 10 दिनों में बिहार के लिए 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी। बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है।
सूत्रों ने बताया कि विकास की इन विभिन्न परियोजनाओं से आधारभूत संरचना बेहतर होगी और बिहार के लोगों को फायदा होगा। सूत्रों ने बताया कि ये परियोजनाएं एलपीजी पाइपलाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, नमामि गंगे के तहत सीवेज निस्तारण संयंत्र, जलापूर्ति योजना, नदी के तटों का विकास करने की परियोजना, नयी रेलवे लाइन, रेलवे पुल, विभिन्न खंडों का विद्युतीकरण और राजमार्ग तथा पुलों के निर्माण से संबंधित हैं।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री इन कार्यक्रमों के दौरान राज्य के लोगों से भी संवाद करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, इसलिए कोविड-19 के समय में सरकारी खर्च से विकास को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने गुरुवार को किया था इन योजनाओं का ऐलान
पीएम मोदी ने गुरुवार को भी बिहार के लिए 294.53 करोड़ रुपये के योजनाओं की घोषणा की थी। उन्होंने आत्मनिर्भर अभियान के तहत बिहार को मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना के शुभारंभ की घोषणा की थी। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत कर लोगों का दिल जीता लिया था और पहले वाक्य में कहा, "रउआ सभी लोगन के प्रणाम कर तानी।"
उन्होंने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, "देशवा खातिर बिहार खातिर गांव के जिंदगी आसान बनावे खातिर और व्यवस्था मजबूत करे खातिर मछरी उत्पादन डेयरी पशुपालन और कृषि क्षेत्र में पढ़ाई और रिसर्च से जुड़ले सैकड़न करोड़ रुपये के योजना के शिलान्यास और लोकार्पण भईल ह। इकरा खातिर सौंसे बिहार के भाई बहन के अधरांम बधाई दे तानि।"