प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम अब 20 जनवरी को होगा

By भाषा | Updated: January 1, 2020 23:11 IST2020-01-01T23:10:47+5:302020-01-01T23:11:33+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों एवं शिक्षकों से ‘परीक्षा पे चर्चा 2020 संवाद’ के तहत बोर्ड परीक्षा एवं अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

PM Narendra Modi to interact with students on 20th January for Pariksha Pe Charcha Programme | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम अब 20 जनवरी को होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsपरीक्षा पे चर्चा 2020 के तहज 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिये एक प्रतियोगिता शुरू की गई है जिसके विजेताओं को ''परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपने ट्वीट में कहा था, 'परीक्षाएं करीब आ रही हैं और परीक्षा पे चर्चा भी। हम सभी मिलकर तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिये काम करें।’’ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ का कार्यक्रम अब पुन: निर्धारित होकर 20 जनवरी 2020 को होगा । इस कार्यक्रम में बदलाव पोंगल, लोहड़ी, ओणम सहित देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले त्योहारों के कारण किया गया है ।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ स्कूली छात्रों के संवाद का यह कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ पहले 16 जनवरी 2020 को तालकटोरा स्टेडियम में निर्धारित था। हालांकि पोंगल, मकर संक्रांति के अवसर पर दक्षिणी राज्यों के स्कूलों में छुट्टियों के कारण अब यह 20 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों एवं शिक्षकों से ‘परीक्षा पे चर्चा 2020 संवाद’ के तहत बोर्ड परीक्षा एवं अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

परीक्षा पे चर्चा 2020 के तहज 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिये एक प्रतियोगिता शुरू की गई है जिसके विजेताओं को ''परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपने ट्वीट में कहा था, 'परीक्षाएं करीब आ रही हैं और परीक्षा पे चर्चा भी। हम सभी मिलकर तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिये काम करें।’’ 

Web Title: PM Narendra Modi to interact with students on 20th January for Pariksha Pe Charcha Programme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे