पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर अब तक हुए इतने करोड़ रुपये खर्च, RTI में हुआ बड़ा खुलासा

By स्वाति सिंह | Updated: June 29, 2018 07:58 IST2018-06-28T22:06:07+5:302018-06-29T07:58:15+5:30

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम अपने कार्यकाल में अब तक कुल 165 दिन विदेश में रहे हैं। इसके साथ ही इस बात का खुलासा हुआ है कि पीएम मोदी अपने 48 महीने के कार्यकाल में अबतक 41 देशों में दौरा कर चुके हैं।

PM Narendra Modi spent 355 crore rupees in foreign visit, exposed in RTI | पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर अब तक हुए इतने करोड़ रुपये खर्च, RTI में हुआ बड़ा खुलासा

पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर अब तक हुए इतने करोड़ रुपये खर्च, RTI में हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली, 28 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर हुए खर्चों को लेकर विपक्ष ने लगातार सवाल खड़े किए हैं। इसी बीच गुरुवार को आरटीआई के तहत पीएम मोदी के विदेश दौरे पर हुए खर्च का ब्यौरा सामने आया है। इसके बाद से एक बार फिर विपक्षी दलों को पीएम पर उंगली उठाने का बहाना मिल गया है।  

ये भी पढ़ें: झारखंडः पत्थलगड़ी विवाद के बाद उत्पन्न हुआ तनाव, पुलिस के डर से गांव खाली कर भागे ग्रामीण 

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम अपने कार्यकाल में अब तक कुल 165 दिन विदेश में रहे हैं। इसके साथ ही इस बात का खुलासा हुआ है कि पीएम मोदी अपने 48 महीने के कार्यकाल में अबतक 41 देशों में दौरा कर चुके हैं। उनकी इन सभी यात्रा पर 355 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। खबरों की मानें तो बेंगलुरु के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर हुए खर्च की जानकारी मांग की थी। 

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की अप्रैल 2015 में यूरोप के बाद कनाडा की यात्रा अबतक की सबसे मंहगी रही है।  इस दौरान 31 करोड़ रुपये से भी ज्यादा यानि कुल 31,25,78,000 रुपये खर्च हुए थे। 

ये भी पढ़ें: घाटकोपर विमान हादसे पर यूपी सरकार ने पल्ला झाड़ा, केंद्रीय मंत्रियों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वहीं दूसरी ओर भूटान का दौरा पीएम मोदी का अबतक का सबसे सस्ता दौरा रहा है।  जिसमे 2,45,27,465  रुपये खर्च हुए थे।  हालांकि पीएम मोदी के सभी विदेश दौरे का ब्यौरा पीएमओ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।  पीएमओ की वेबसाइट परमिली जानकारी के मुताबिक पीएम की 30 विदेश यात्रा चार्टर्ड फ्लाइट से हुई है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: PM Narendra Modi spent 355 crore rupees in foreign visit, exposed in RTI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे