Watch: पीएम नरेंद्र मोदी ने एमपी के आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में की पूजा

By रुस्तम राणा | Updated: April 11, 2025 18:49 IST2025-04-11T18:49:43+5:302025-04-11T18:49:43+5:30

आनंदपुर धाम ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर गांव में स्थित है, जो अशोकनगर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर और भोपाल से 215 किलोमीटर दूर है। आनंदपुर धाम आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए स्थापित किया गया है। 

PM Narendra Modi performs puja at Guru Ji Maharaj Temple in Anandpur Dham of MP | Watch: पीएम नरेंद्र मोदी ने एमपी के आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में की पूजा

Watch: पीएम नरेंद्र मोदी ने एमपी के आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में की पूजा

HighlightsPM मोदी ने मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कीगुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया हैआनंदपुर धाम ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर गांव में स्थित है

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी के गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी पूजा-अर्चना करते हुए, पूजा की थाली थामे, पारंपरिक अनुष्ठान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आनंदपुर धाम ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर गांव में स्थित है, जो अशोकनगर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर और भोपाल से 215 किलोमीटर दूर है। आनंदपुर धाम आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए स्थापित किया गया है। 

315 हेक्टेयर में फैले इस धाम में 500 से अधिक गायों के साथ एक आधुनिक गौशाला है और श्री आनंदपुर ट्रस्ट परिसर के अंतर्गत कृषि गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। ट्रस्ट सुखपुर गांव में एक धर्मार्थ अस्पताल, सुखपुर और आनंदपुर में स्कूल और देश भर में विभिन्न सत्संग केंद्र संचालित कर रहा है।

मंदिर में दर्शन के बाद एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आनंदपुर धाम लोगों को मुफ्त चिकित्सा प्रदान कर रहा है। यहां एक आधुनिक ‘गौशाला’ है, नई पीढ़ियों के लिए स्कूल चलते हैं और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय है। सेवा की यह भावना सरकार के विजन और कार्यों में गहराई से निहित है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस भावना के कारण ही गरीबों को भोजन की चिंता से मुक्ति मिली है और उन्हें आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज, जल जीवन मिशन के तहत पानी और पीएम आवास योजना के तहत घर मिल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि आनंदपुर ट्रस्ट गौ रक्षा के लिए बड़ी जनसेवा कर रहा है और स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय है। आनंदपुर धाम ने पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय काम किया है। सेवा की यह भावना हमारी सरकार की योजनाओं में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।"

Web Title: PM Narendra Modi performs puja at Guru Ji Maharaj Temple in Anandpur Dham of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे