पीएम मोदी नेपाल से चलेंगे कर्नाटक चुनाव प्रचार का आखिरी दांव, ये है रणनीति!

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 7, 2018 08:05 PM2018-05-07T20:05:18+5:302018-05-07T20:05:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं लेकिन चुनाव के दिन प्रधानमंत्री नेपाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के पीछे कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

PM Narendra Modi Nepal Visit will affect Karnataka Elections | पीएम मोदी नेपाल से चलेंगे कर्नाटक चुनाव प्रचार का आखिरी दांव, ये है रणनीति!

PM Narendra Modi Visit to Nepal | पीएम मोदी का नेपाल दौरा | PM Narendra Modi Visit to Nepal tomorrow highlights

नई दिल्ली, 7 मई 2018ः कर्नाटक विधानसबा चुनाव पर पूरे देश के नजरें टिकी हुई हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में पीएम मोदी भी किसी से पीछे नहीं हैं। प्रदेश में पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। लेकिन चुनाव के दिन प्रधानमंत्री नेपाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के पीछे कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक कीजिए)

पीएम मोदी का नेपाल दौरा राजनीति से नहीं बल्कि धार्मिकता से ओत-प्रोत है। नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा के मुताबिक पीएम मोदी की इस बार की यात्रा 'राजनीतिक नहीं बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक' है। पीएम मोदी 11 मई की शाम को जनकपुर पहुंचेंगे। 12 मई को जिस दिन कर्नाटक में चुनाव होंगे पीएम मोदी नेपाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली भी होंगे। जनकपुर के बाद पीएम मोदी नेपाल के अन्य धार्मिक स्थानों मुक्तिनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर आदि का भी दौरा करेंगे।'

यह भी पढ़ेंः अमित शाह का खुलासाः कर्नाटक में बीजेपी की जीत पक्की, ये हैं तीन फैक्टर

11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे की खबरें अगले दिन देशभर के अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित होंगी। जाहिर तौर पर नेपाल में उनके भव्य स्वागत और सम्मान की खबरें भी होंगी। 12 मई को ही कर्नाटक में मतदान होने हैं। कर्नाटक चुनाव के लिए इससे बेहतर विज्ञापन नहीं मिल सकता!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद रखी गई है। जनकपुरा के चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर शिशिर पौडेल के मुताबिक नेपाल पुलिस, सेना और नेशनल इन्वेस्टिगेटिव डिपार्टमेंट पैनी नजर रखे हुए है। इसके अलावा भारतीय सेना भी पहले से जाकर पीएम मोदी की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

English summary :
PM Modi visit to Nepal Tomorrow: he will reach Janakpur on the evening of May 11 and address a public meeting in Nepal on 12th may.


Web Title: PM Narendra Modi Nepal Visit will affect Karnataka Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे