अमित शाह का खुलासाः कर्नाटक में बीजेपी की जीत पक्की, ये हैं तीन फैक्टर

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 5, 2018 03:51 PM2018-05-05T15:51:53+5:302018-05-05T15:51:53+5:30

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'हम कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। मैंने कर्नाटक के हर क्षेत्र का दौरा किया है। लोगों में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में देखने के लिए अलग-सा उत्साह है।'

Amit Shah claims BJP will win Karnataka Elections, these are the factors | अमित शाह का खुलासाः कर्नाटक में बीजेपी की जीत पक्की, ये हैं तीन फैक्टर

Amit Shah Karnataka

नई दिल्ली, 05 मई 2018ः कर्नाटक चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरी कैबिनेट को प्रचार के लिए उतार दिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पिछले 28 दिनों से कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने राज्य के 28 जिलों का दौरा किया है और बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। शुक्रवार को एक अंग्रेजी दैनिक से बात करते हुए अमित शाह ने उन फैक्टर्स की चर्चा की जिनके दम पर कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा, 'हम कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। मैंने कर्नाटक के हर क्षेत्र का दौरा किया है। लोगों में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में देखने के लिए अलग-सा उत्साह है।' (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक कीजिए)

अमित शाह का पहला फैक्टरः नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र में बहुत अच्छा काम किया है। बीजेपी शासित राज्यों की  परफॉर्मेंस भी अच्छी है। कर्नाटक की जनता के बीच भी यह संदेश तेजी से पहुंच रहा है। सभी को पता है कि मोदी की विकास यात्रा में शामिल होकर ही राज्य का विकास किया जा सकता है। इसलिए हम हर राज्य में चुनाव जीत रहे हैं। कर्नाटक भी जीतेंगे।

यह भी पढ़ेंः मायावती के JDS से हाथ मिलाने से कांग्रेस को लग सकता है झटका, बीजेपी को होगा लाभ

अमित शाह का दूसरा फैक्टरः हमारा बूथ लेवेल मैनेजमेंट बहुत मजबूत है। हमने ऐसा मैकेनिज्म बना लिया है जिससे अगर कोई व्यक्ति नरेंद्र मोदी को पसंद करता है तो उसे वोट में कैसे बदला जाए यह सुनिश्चित होता है। हमने कर्नाटक में एक बड़ा कैडर खड़ा किया है।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियांः गदाग में बोले- कर्नाटक चुनाव के बाद 'पीपीपी' बन जाएगी कांग्रेस

अमित शाह का तीसरा फैक्टरः कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। कानून व्यवस्था बेहाल है। कर्नाटक का विकास बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंस गया है। लोग त्रस्त हो चुके हैं इसलिए एक बदलाव चाहते हैं। बीजेपी लोगों की नैसर्गिक पसंद है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

English summary :
BJP President Amit Shah discuss why BJP will win on Karnataka Assembly Election 2018.


Web Title: Amit Shah claims BJP will win Karnataka Elections, these are the factors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे