'डॉक्टरों को किया गया परेशान तो लिया जाएगा एक्शन', सख्त लहजे में PM मोदी की अपील

By स्वाति सिंह | Published: March 25, 2020 06:10 PM2020-03-25T18:10:13+5:302020-03-25T18:10:13+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग जरिए बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने इस दौरान हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने WhatsApp के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है।

PM narendra Modi address varanasi during corona virus lock down: Action will be taken if doctors are harassed | 'डॉक्टरों को किया गया परेशान तो लिया जाएगा एक्शन', सख्त लहजे में PM मोदी की अपील

पीएम मोदी ने कहा, 'अस्पताल में काम करने वाले, पुलिसकर्मी, सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले, हमारे मीडियाकर्मी इन सभी का हमें हौसला बढ़ाना चाहिए।

Highlightsलॉकडाउन के बीच वाराणसी के लोगों से बात कर रहे हैं पीएम मोदीभारत में अब तक कोरोना वायरस के 562 मामले आ चुके हैं

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जंग के ऐलान के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग जरिए बात की। ईद दौरान पीएम मोदी ने कि महाराभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था। अब कोरोना से 21 दिन में जीत की कोशिश है। वहीं, पीएम मोदी ने लोगो से डाक्टर्स की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'अस्पतालों में लोग 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। कई जगह अस्पतालो में, हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को 2-3 घंटे से ज्यादा सोने को नहीं मिल रहा। ऐसे कितने लोग हैं जो मदद के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं'।' 

पीएम मोदी ने कहा, 'अस्पताल में काम करने वाले, पुलिसकर्मी, सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले, हमारे मीडियाकर्मी इन सभी का हमें हौसला बढ़ाना चाहिए। कुछ स्थानों से ऐसी घटनाओं की जानकारी भी मिली है, जिससे हृदय को चोट पहुंची है। मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि कहीं आपको डॉक्टर, नर्स या मेडिकल स्टाफ के साथ कोई बुरा बर्ताव होता दिख रहा हो तो आप वहां जाकर लोगों को समझाएं कि आप गलत कर रहे हैं।मैंने गृह मंत्रालय और डीजीपी को उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है जो डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पेशेवरों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं जो इस महत्वपूर्ण समय में हमारी सेवा कर रहे हैं'।

पीएम मोदी ने नवरात्र की बधाई देते हुए कहा, 'आप जानते हैं, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री स्नेह, करुणा और ममता का स्वरूप हैं। उन्हें प्रकृति की देवी भी कहा जाता है। आज देश जिस संकट के दौर से गुजर रहा है, उसमें हम सभी को मां शैलपुत्री के आशीर्वाद की बहुत आवश्यकता है।'

इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषित कर दिया, जोकि मंगलवार आधी रात से लागू हो गया। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस है और वह दूसरी बार इसी क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं।  

प्रधानमंत्री ने बीते दिन कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन का भी ऐलान किया। बीमारी के फैलने के डर से कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही 31 मार्च तक बंद की घोषणा कर रेल, सड़क और हवाई यातायात को स्थगित कर दिया था। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं को देशभर में पहुंचाने के लिए माल की ढुलाई जारी रहेगी। 

Web Title: PM narendra Modi address varanasi during corona virus lock down: Action will be taken if doctors are harassed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे