पीएम मोदी ने की बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लोकसभा चुनाव 2018 जीतने पर मंथन!
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 1, 2018 01:40 IST2018-03-01T01:40:32+5:302018-03-01T01:40:32+5:30
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले सरकार की सभी महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा है।

पीएम मोदी ने की बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लोकसभा चुनाव 2018 जीतने पर मंथन!
नई दिल्ली, 1 मार्च: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियो की एक बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले सरकार की सभी महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्रियों के साथ व्यापक चर्चा की। इस बैठक में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए।
Had an extensive interaction with @BJP4India Chief Ministers and Deputy Chief Ministers. pic.twitter.com/CIDQTYzjNY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2018
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहित अन्य मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस अलावा कई गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित वरिष्ठ बीजेपी नेता भी इसमें शामिल हुए। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब उपचुनावों में बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
इन परिस्थितियों में सरकार और पार्टी दोनों की कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारा और लोगों तक पहुंचाया जाए। फिलहाल देश के 19 राज्यों में बीजेपी सत्ता में हैं।