PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लिखा लेटर, कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों पर जताया दुख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2020 17:03 IST2020-02-09T16:59:33+5:302020-02-09T17:03:55+5:30
मोदी ने चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में भारत के सहयोग की पेशकश की। वहीं मोदी ने हुबेई प्रांत से भारतीयों को लाने में मदद के लिए चीन की सराहना की।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की। इसके साथ ही मोदी ने चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में भारत के सहयोग की पेशकश की। वहीं मोदी ने हुबेई प्रांत से भारतीयों को लाने में मदद के लिए चीन की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से चीन में 811 लोगों की मौतें हुई हैं और यह वायरस 25 से अधिक देशों में फैल गया है। इसकी वजह से एशिया के सबसे बड़े विमानन एवं रक्षा कार्यक्रम ‘सिंगापुर एयर शो’ से अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन और 12 चीनी कंपनियों सहित 70 से अधिक कंपनियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।
— ANI (@ANI) February 9, 2020 ">Sources: Prime Minister Narendra Modi also conveyed appreciation for the facilitation provided by the Government of China for the evacuation of Indian citizens from the Hubei province of China. https://t.co/shASlCtcqj
— ANI (@ANI) February 9, 2020