प्रधानमंत्री मोदी ‘सिडनी डायलॉग’ को संबोधित करेंगे

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:30 IST2021-11-17T20:30:10+5:302021-11-17T20:30:10+5:30

PM Modi to address 'Sydney Dialogue' | प्रधानमंत्री मोदी ‘सिडनी डायलॉग’ को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ‘सिडनी डायलॉग’ को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली, 17 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित ‘‘सिडनी डायलॉग’’ को संबोधित करेंगे और इसमें भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 18 नवंबर को सुबह नौ बजे के करीब सिडनी डायलॉग को संबोधित करेंगे। वह भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार रखेंगे।’’

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भी संबोधन होगा।

सिडनी डायलॉग का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक हो रहा है। यह आयोजन ऑस्ट्रलियाई रणनीतिक व नीति संस्थान की पहल है।

पीएमओ के मुताबिक इस आयोजन का मकसद राजनीतिक, व्यावसायिक और सरकार में शामिल नेताओं को साथ लाने, नए विचारों को सामने लाने और उभरते व महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी से पैदा होती चुनौतियों व अवसरों के मद्देनजर साझा सहमति बनाने के लिए काम करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to address 'Sydney Dialogue'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे