पीएम मोदी ने 'अजान' के लिए 2 मिनट तक रोका विजयी भाषण, फिर इस कारण से रखा मौन

By खबरीलाल जनार्दन | Published: March 3, 2018 06:49 PM2018-03-03T18:49:35+5:302018-03-03T18:49:35+5:30

विजयी भाषण देते-देते अचानक रुकने के बाद पीएम मोदी बोले- दो मिनट के लिए रुकेंगे भाई, अजान पूरी हो जाए फिर...।

PM Modi stopped for 2 minutes for 'Ajan' in north east wining speech | पीएम मोदी ने 'अजान' के लिए 2 मिनट तक रोका विजयी भाषण, फिर इस कारण से रखा मौन

पीएम मोदी ने 'अजान' के लिए 2 मिनट तक रोका विजयी भाषण, फिर इस कारण से रखा मौन

त्रिपुरा में ऐतिहास जीत और मेघालय में कांग्रेस को रोकने और नागालैंड में सहयोगी पार्टी के साथ जीत के करीब पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हेडक्वार्टर में विजयी संबोधन के लिए प्रमुख नेता जुटे।

यहां भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी अचानक रुक गए। विजयी भाषण देते-देते अचानक रुकने के बाद पीएम मोदी बोले- दो मिनट के लिए रुकेंगे भाई, अजान पूरी हो जाए फिर...। इसके बाद वह सावधान की मुद्रा में दो ‌मिनट के लिए खड़े हो गए।

उनके ऐसा करने से हेडक्वार्टर में मौजूद कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू ‌किया। लेकिन पीएम के शांत रहने के बाद कार्यकर्ता भी शांत हो गए। इसके बाद जब तक अजान चलती रही, बीजेपी कार्यालय में शांति छाई रही।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी का नया हेडक्वार्टर 5 दीन-दयाल उपाध्याय मार्ग पर है। उसके नजदीक मस्जिद है। वहां शाम की अजान चल रही थी। इससे पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी अपना भाषण अजान के वक्त रोक चुके हैं।

हालांकि पीएम मोदी मौन रहने पहले से ठान कर आए थे। उन्होंने वाम पंथ विचारधारा वाले प्रदेशों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर मौन रखने का सोच कर आए थे। उन्होंने अपने भाषण के शुरुआती लम्हों में कुछ देर के लिए मौन रहे।

पूर्वोत्तर में जीत को उन्होंने वास्तु शास्‍त्र के हिसाब से बेहद जरूरी बताया। उनकी जानकारी के मुताबिक बड़ी और टिकाऊ इमारत के लिए नॉर्थ ईस्ट का कोना बेहद जरूरी होता है। इसलिए देश में बीजेपी को और आगे ले जाने के लिए नॉर्थ-ईस्ट जीतना जरूरी था।

यह भी पढ़ेंः नागालैंड चुनावी नतीजे LIVE: BJP-NDPP गठबंधन और सत्ताधारी NPF में कांटे की टक्कर, दोनों को बहुमत नहीं

यह भी पढ़ेंः Meghalaya Assembly Results LIVE: सत्ताधारी कांग्रेस को बहुमत नहीं, BJP और यूडीपी ने लगाया अड़ंगा

यह भी पढ़ेंः त्रिपुरा चुनाव 2018 नतीजे LIVE: CPM ने मानी हार, कहा- BJP ने चुनावी जीत के लिए पैसे और दूसरे साधनों का लिया सहारा

Web Title: PM Modi stopped for 2 minutes for 'Ajan' in north east wining speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे