PM Modi Speech: लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अंधविरोध है लोकतंत्र का अनादर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2022 18:29 IST2022-02-07T18:21:12+5:302022-02-07T18:29:13+5:30

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपना भाषण दिया। अपने भाषण से पहले उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, अपना भाषण देने से पहले, मैं लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं। अपने संगीत से उन्होंने हमारे देश को एक किया।

PM Modi Speech in lok sabha pm says blind opposition to everything is never the way ahead | PM Modi Speech: लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अंधविरोध है लोकतंत्र का अनादर

PM Modi Speech: लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अंधविरोध है लोकतंत्र का अनादर

Highlightsपीएम मोदी ने विपक्ष के अंधविरोध को बताया लोकतंत्र का अनादरपीएम ने कहा, दुनिया ने भारत की आर्थिक प्रगति पर दिया ध्यानकोविड महामारी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को घेरा

नई दिल्ली: लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'आजादी का अमृत महोत्सव' यह सोचने का सही समय है कि आने वाले वर्षों में भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका कैसे निभा सकता है। यह भी उतना ही सच है कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में विकास के कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, कोरोना काल के बाद विश्व एक नए वर्ल्ड ऑर्डर, नई व्यवस्थाओं की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट है कि हमें एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए। 

गैस कनेक्शन स्टेटस सिंबल हुआ करता था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, पहले गैस कनेक्शन स्टेटस सिंबल हुआ करता था। अब गरीब से गरीब व्यक्ति तक इसकी पहुंच है और इसलिए यह बहुत खुशी की बात है। गरीबों के पास बैंक खातों तक पहुंच, डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सेवा वितरण में कर मदद है। ये बड़े बदलाव हैं।

उन्होंने कहा, आजादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं। गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है।

अंधविरोध को बताया लोकतंत्र का अनादर

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, हम लोकतंत्र में दृढ़ विश्वास रखते हैं और, हम यह भी मानते हैं कि आलोचना लोकतंत्र का एक अनिवार्य हिस्सा है लेकिन, हर चीज का अंध विरोध कभी भी आगे का रास्ता नहीं होता है। पीएम ने कहा, ये भी सही है कि आलोचना जीवंत लोकतंत्र का आभूषण है, लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है।

कोविड महामारी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को घेरा

मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधाते हुए पीएम मोदी ने कहा, COVID-19 के इस समय में कांग्रेस पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। पहली लहर के दौरान, जब लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे थे, दिशानिर्देश सुझाव दे रहे थे कि लोग जहां हैं वहीं रहें, कांग्रेस मुंबई स्टेशन पर खड़ी थी और निर्दोष लोगों को डरा रही थी।

वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार को लेकर उन्होंने कहा, जो लोग अभी भी दिल्ली सरकार में हैं, उन्होंने माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया, रिहायशी इलाकों में गए और लोगों को जाने के लिए कहा। पीएम ने कहा, कब तक चलती रहेगी ऐसी राजनीति।

पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष ने उड़ा मजाक

उन्होंने कहा, अगर हम लोकल के लिए वोकल होने की बात कर रहे हैं तो क्या हम महात्मा गांधी के सपनों को पूरा नहीं कर रहे हैं? फिर विपक्ष द्वारा इसका मजाक क्यों उड़ाया जा रहा था? हमने योग और फिट इंडिया की बात की, लेकिन विपक्ष ने भी इसका मजाक उड़ाया।

पीएम ने कहा, दुनिया ने भारत की आर्थिक प्रगति पर दिया ध्यान

पीएम मोदी ने लोकसभा ने कहा, वैश्विक महामारी के बीच में दुनिया ने भारत की आर्थिक प्रगति पर ध्यान दिया है। भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि महामारी के बीच 80 करोड़ से अधिक साथी भारतीयों को मुफ्त राशन मिले। हमारी प्रतिबद्धता है कि कोई भी भारतीय भूखा न रहे।

पीएम ने कहा छोटे किसानो को बनाना होगा मजबूत

अपने भाषण में पीए मोदी ने देश के छोटे किसानों की उन्नति और तरक्की की बात कही, उन्होंने कहा भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है। छोटा किसान भारत की तरक्की को मजबूत करेगा। आगे उन्होंने कहा, अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए तो हमें छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा। छोटा किसान मजबूत होगा तो छोटी जमीन को भी आधुनिक करने की कोशिश करेगा।

गति शक्ति योजना का बताया महत्व

पीएम मोदी ने गति शक्ति योजना का जिक्र करते हुए कहा, गति शक्ति से लॉजिस्टिक्स की लागत कम होगी और इससे स्थानीय उद्योगों को फायदा होगा।उन्होंने कहा, हमें विश्वास नहीं है कि केवल सरकारें ही सभी समस्याओं का समाधान कर सकती हैं। हम देश के लोगों, देश के युवाओं में विश्वास करते हैं। उदाहरण के लिए स्टार्ट-अप सेक्टर को लें। स्टार्ट-अप की संख्या बढ़ी है और यह हमारे लोगों की ताकत को दर्शाता है।

Web Title: PM Modi Speech in lok sabha pm says blind opposition to everything is never the way ahead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे