पीएम मोदी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा- मायावती डूबती हुई नैय्या हैं, बचने के लिए मुस्लिमों का सहारा लेती हैं

By विकास कुमार | Published: April 9, 2019 07:48 PM2019-04-09T19:48:32+5:302019-04-09T19:52:34+5:30

बीते दिन सहारनपुर में मायावती द्वारा मुस्लिम वोटरों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर उन्होंने कहा कि मायावती डूबती हुई नैय्या हैं. और अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए इस तरह का बयान दे रही हैं और इसके लिए मुस्लिमों का सहारा ले रही हैं.

PM MODI SAYS MAYAWATI IS ABOUT TO POLITICALLY DEAD, MUSLIM ARE JUST OPPORTUNISM | पीएम मोदी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा- मायावती डूबती हुई नैय्या हैं, बचने के लिए मुस्लिमों का सहारा लेती हैं

पीएम मोदी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा- मायावती डूबती हुई नैय्या हैं, बचने के लिए मुस्लिमों का सहारा लेती हैं

Highlightsसेना के मनोबल को बरकरार रखना राष्ट्रवाद है.भारत में इमरान खान और पाकिस्तान की जीरो क्रेडिबिलिटी है.

न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत आज अपने हितों की रक्षा करना जानता है. 

बीते दिन सहारनपुर में मायावती द्वारा मुस्लिम वोटरों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर उन्होंने कहा कि मायावती डूबती हुई नैय्या हैं. और अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए इस तरह का बयान दे रही हैं और इसके लिए मुस्लिमों का सहारा ले रही हैं. 

इंटरव्यू में राष्ट्रवाद को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद का मतलब भारत माता की जय होता है. देश के सामान्य मानवी को गरीबी से उठाना ही राष्ट्रवाद है. 130 करोड़ देशवासियों के सपने को उठाना ही राष्ट्रवाद है. सेना के मनोबल को बरकरार रखना राष्ट्रवाद है.

कश्मीर में आतंकवादी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला अपवाद है. आज स्थिति बदली है, आज सुरक्षाबल निशाना बना रहे हैं.  विपक्ष द्वारा एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने पर पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन से लड़ते वक्त ऐसी भाषा आतंकियों को बल देती है. इससे देश भ्रमित होता है और सेना का मनोबल टूटता है. 

कश्मीर समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि यह पंडित नेहरू द्वारा पैदा की हुई समस्या है. अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कश्मीर को हैंडल किया होता तो आज यह समस्या सामने नहीं आती. 

एयरस्ट्राइक पर सबूत को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने आप में बड़ा सबूत है. उन्होंने पहले आकर मीडिया को बताया. पाकिस्तान ने खुद एयरस्ट्राइक का सबूत दिया. उसकी बौखलाहट प्रत्यक्ष रूप से दिखी.

भारत में इमरान खान और पाकिस्तान की जीरो क्रेडिबिलिटी है. उनके बात पर कोई विश्वास नहीं करता है.

चीन के द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध हैं. ट्रेड रिलेशन अच्छे हैं लेकिन सीमा का विवाद है. भारत का एक पक्ष है और चीन का दूसरा पक्ष है.

अंतर्राष्ट्रीय संबंध में रिश्ते अपने हितों के आधार पर तय होते हैं. हम भी ऐसा ही करते हैं. कभी इजराइल का साथ देते हैं तो कभी फिलीस्तीन का. चीन को छोड़कर पाकिस्तान के साथ कोई नहीं है. वैश्वीकरण के इस दौर में एक देश दूसरे देश पर आश्रित हैं. 
 

Web Title: PM MODI SAYS MAYAWATI IS ABOUT TO POLITICALLY DEAD, MUSLIM ARE JUST OPPORTUNISM