कांग्रेस के गढ़ अमेठी में PM मोदी की रैली आज, कई विकास योजनाओं की करेंगे शुरूआत

By भाषा | Published: March 3, 2019 03:36 AM2019-03-03T03:36:32+5:302019-03-03T10:27:57+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में मोदी इससे पहले पांच मई 2014 में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे। उस चुनाव राहुल के खिलाफ भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को तीन लाख वोट मिले थे।

PM modi rally in Congress led area Amethi, will start many development schemes today | कांग्रेस के गढ़ अमेठी में PM मोदी की रैली आज, कई विकास योजनाओं की करेंगे शुरूआत

कांग्रेस के गढ़ अमेठी में PM मोदी की रैली आज, कई विकास योजनाओं की करेंगे शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गांधी परिवार का गढ कहे जाने वाली अमेठी के एक दिन के दौरे पर रहेंगे । इस दौरान वह मुंशीगंज आर्डिनेंस फैक्ट्री की नयी इकाई की आधारशिला रखेंगे।

मोदी के स्वागत मे अमेठी भगवा रंग मे रंगी नजर आ रही है । लंबे समय से गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी में कल प्रधानमंत्री अनेक विकास योजनाओं की शुरूआत करेंगे ।

जिलाधिकारी अमेठी आर एम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार शाम 5 बजे गौरीगंज के कौहार में 53729.69 लाख रुपये की 17 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे जिसमें 8 योजनाओं का शिलान्यास तथा 9 का लोकार्पण होगा। यही पर प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में मोदी इससे पहले पांच मई 2014 में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे। उस चुनाव राहुल के खिलाफ भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को तीन लाख वोट मिले थे।

कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी में घेरने के लिए भाजपा पूरी रणनीति के साथ जुटी है और मोदी का चुनाव पूर्व दौरा उस रणनीति का अहम हिस्सा है । भाजपा नेताओं का दावा है कि कल आयोजित मोदी के कार्यक्रम में एक लाख से ऊपर भीड़ जुटेगी ।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी गौरीगंज के कौहर इलाके में भारत एवं रूस के सहयोग से बनने वाली राइफल प्लांट की आधारशिला रखेगे । अमेठी बाईपास, केंद्रीय विद्यालय सहित कई योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सप्ताह के शुरू में अमेठी का दौरा किया था और तैयारियों का जायजा लेते हुये पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के निर्देश दिये थे ।

मोदी की सभा के संयोजक भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की कौहार जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है ।

मोदी के सभा स्थल के पास राहुल गांधी की वाल पेंटिंग "2014 का एम पी 2019 का पी एम" की पोताई कराये जाने को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है। राहुल के प्रतिनिधि चंद्र कांत दूबे ने कहा कि भाजपा एवं उसके नेताओं द्वारा कांग्रेस की वाल पेंटिंग मिटाना बहुत ही अशोभनीय एंव घृणित हरकत है। कांग्रेस इसकी जोरदार निंदा करती है।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi will visit Amethi, which is considered to be constituency of the Nehru-Gandhi family since 1980, on Sunday. During this rally in Amethi today, he will lay the foundation for projects and schemes.


Web Title: PM modi rally in Congress led area Amethi, will start many development schemes today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे