PM मोदी ने काशी को दी करोड़ों की सौगात, कहा-जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा तो उड़ा मजाक, आज सबका मुंह हुआ बंद

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 12, 2018 18:11 IST2018-11-12T17:54:01+5:302018-11-12T18:11:47+5:30

PM Modi launchs various projects in Varanasi today | PM मोदी ने काशी को दी करोड़ों की सौगात, कहा-जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा तो उड़ा मजाक, आज सबका मुंह हुआ बंद

PM मोदी ने काशी को दी करोड़ों की सौगात, कहा-जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा तो उड़ा मजाक, आज सबका मुंह हुआ बंद

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को गंगा नदी पर बने पहले मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया। साथ ही साथ उन्होंने काशी को 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगातें दी है। बताया जा रहा है कि मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल परिवहन के सस्‍ते और पर्यावरण के प्रति मित्रवत साधन के रूप में अन्‍तर्देशीय जल परिवहन को बढ़ावा देने की महत्‍वाकांक्षी परियोजना का हिस्‍सा है। यह गंगा नदी पर बने पहले तीन ऐसे टर्मिनल में से है। वहीं, इन परियोजनाओं की सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री ने आमजन को संबोधित किया।

12 Nov, 18 : 06:07 PM

टर्मिनल पर खर्च हुए 5369.18 करोड़ रुपये

'जल मार्ग विकास परियोजना' के तहत बने इस टर्मिनल को हल्दिया-वाराणसी के बीच राष्‍ट्रीय जलमार्ग-1 पर विकसित किया जा रहा है। विश्‍व बैंक के वित्‍तीय तथा तकनीकी सहयोग से 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही मुमकिन हो सकेगी। 

12 Nov, 18 : 06:05 PM

बाबतपुर-वाराणसी मार्ग पर 813 करोड़ खर्च

वाराणसी रिंग रोड के पहले चरण की करीब साढ़े 16 किलोमीटर लम्‍बी सड़क का निर्माण 759.36 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। वहीं, राष्‍ट्रीय राजमार्ग-56 पर 17.25 लम्‍बे फोरलेन बाबतपुर-वाराणसी मार्ग के निर्माण पर करीब 813 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं।

12 Nov, 18 : 06:01 PM

एयरपोर्ट को शहर से जोड़ने वाली सड़क

800 करोड़ रुपए की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट को शहर से जोड़ने वाली सड़क ना सिर्फ चौड़ी हो गई है, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने लगी है: पीएम मोदी

12 Nov, 18 : 05:58 PM

सबका मुंह हो गया है बंद

जब हमने हल्दिया घाट पर जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा था तब मेरा मजाक बनाया गया था, लेकिन आज जब कंटेनर कोलकाता से यहां आया है तो सबका मुंह बंद हो गया है: पीएम मोदी

12 Nov, 18 : 05:57 PM

आज का ये दिन ऐतिहासिक

काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए और पूरे भारतवर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है: पीएम मोदी 

12 Nov, 18 : 05:56 PM

वाराणसी और देश बना गवाह

वाराणसी और देश, इस बात का गवाह बना है कि संकल्प लेकर जब कार्य समय पर सिद्ध किए जाते हैं, तो उसकी तस्वीर कितनी भव्य और कितनी गौरवमयी होती है: पीएम मोदी

12 Nov, 18 : 05:55 PM

केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला

इस बार मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दीपावली के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला। अब बाबा विश्वनाथ की नगरी में, आपसे आशीर्वाद लेने का मौका मिला है। उत्तराखंड में, मैं माता भगीरथी की पूजा करके धन्य हुआ, तो आज यहां, अब से कुछ देर पहले मां गंगा के दर्शन भी किए: पीएम मोदी

Web Title: PM Modi launchs various projects in Varanasi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे