पीएम मोदी ने वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर ने भेंट की NAMO नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 23, 2023 02:51 PM2023-09-23T14:51:23+5:302023-09-23T14:52:38+5:30
पीएम ने कहा कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे।जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशी वासी गदगद हो गया है। उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है।
Varanasi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम ने कहा कि 'महादेव' की नगरी का यह स्टेडियम स्वयं 'महादेव' को समर्पित होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को फायदा होगा। यह स्टेडियम पूर्वांचल क्षेत्र का सितारा बन जाएगा।
आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है।
— BJP (@BJP4India) September 23, 2023
नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं।
जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है।
जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी।
तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस… pic.twitter.com/BGxmPQVxEG
इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है। दूसरा शिवशक्ति का स्थान काशी में भी है। जब खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है, तो इसका न केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा संकेत होता है।"
बता दें कि वाराणसी में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शहर की विरासत और मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक दिखेगी। स्टेडियम का आकार अर्ध चंद्राकार होगा, जिसमे लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होंगी।
इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे।
— BJP (@BJP4India) September 23, 2023
जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है।
- पीएम @narendramodipic.twitter.com/1CgMbuO0Hl
इस समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा क्रिकेट से जुड़े दिग्गज भी शामिल हुए। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में पहुंची। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ने पीएम मोदी को NAMO नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।
पीएम ने कहा कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे।जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशी वासी गदगद हो गया है। उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।