"पीएम मोदी को भाजपा से ज्यादा ईडी, सीबीआई और आईटी पर भरोसा है", कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का तीखा तंज
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 27, 2023 08:46 IST2023-09-27T08:37:19+5:302023-09-27T08:46:39+5:30
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा के अन्य संगठनों की बजाय ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी सरकारी एजेंसियों पर ज्यादा भरोसा है।

फाइल फोटो
जयपुर: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें भाजपा के अन्य संगठनों की बजाय ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी सरकारी एजेंसियों पर ज्यादा भरोसा है।
उन्होंने कहा, ''परसों पीएम मोदी राजस्थान आए थे और उन्होंने यहां पर देखा कि वे वहां हार जाएंगे। अब उसका कारण यह है कि पीएम मोदी को अपनी पार्टी के फ्रंटल संगठनों से ज्यादा ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स पर भरोसा है और यहां पर बीजेपी द्वारा इनकी तैनाती कर दी गई है।"
दरअसल प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर यह तीखा तंज बीते मंगलवार को गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र यादव के आवास पर की गई ईडी की छापेमारी के संबंध में किया है।
ईडी ने राजस्थान की गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा, योजना, राज्य मोटर गैरेज, गृह और न्याय विभागों के मंत्री हैं और वो जयपुर के कोटपूतली कस्बे से कांग्रेस के विधायक हैं।
इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक रहे संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने का भी मुद्दा उठाया, जिन्हें मोदी सरकार द्वारा कई बार सेवा विस्तार दिया गया था।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “ईडी निदेशक का कार्यकाल तीन गुना बढ़ाया गया है, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही उन्हें पद से हटाया गया है, यह सब सिर्फ चुनाव से पहले लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है।”