गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, ट्वीट कर कहा- उनकी बातें हमेशा मुझे रहेगी याद

By भाषा | Published: January 2, 2023 08:08 AM2023-01-02T08:08:11+5:302023-01-02T08:18:19+5:30

गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम के निधन पर बोलते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा है, ‘‘गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन पर दुखी हूं। राज्य की विकास यात्रा में उनका योगदान सराहनीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले।’’

PM Modi expressed grief demise Gujarat's first woman Chief Secretary Manjula Subramaniam tweeted always remember her words | गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, ट्वीट कर कहा- उनकी बातें हमेशा मुझे रहेगी याद

मंजुला सुब्रमण्यम, फोटो सोर्स: Twitter @mpparimal/ पीएम मोदी- ANI फाइल फोटो

Highlightsगुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। वे जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे उस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव के पद पर कार्य किया था। ऐसे में पीएम मोदी समेत सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।

गांधीनगर:गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण रविवार को वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया है। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। वडोदरा के जिलाधिकारी ए बी गोर ने कहा कि वह 1972 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी थीं। 

पीएम मोदी समेत ने जताया शोक

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल के दौरान राज्य के मुख्य सचिव के पद पर कार्य किया था और 2008 में सेवानिवृत्त हुईं। 

इस पर मोदी ने एक ट्वीट किया और ट्वीट में कहा, ‘‘अनुभवी नौकरशाह डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन से दुखी हूं। नीतिगत मुद्दों और कार्योन्मुख रवैये की उनकी समझ के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता था। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब उनके साथ हुई बातें मुझे हमेशा याद रहेंगी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’’ 

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर जताया दुख

ऐसे में सीएम पटेल ने गुजराती में एक ट्वीट किया है और कहा है, ‘‘गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन पर दुखी हूं। राज्य की विकास यात्रा में उनका योगदान सराहनीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले।’’

Web Title: PM Modi expressed grief demise Gujarat's first woman Chief Secretary Manjula Subramaniam tweeted always remember her words

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे