प्रधानमंत्री मोदी ने जापान संसदीय चुनावों में मिली जीत के लिए फुमियो किशिदा को बधाई दी

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:56 IST2021-11-01T17:56:04+5:302021-11-01T17:56:04+5:30

PM Modi congratulates Fumio Kishida for his victory in the Japan parliamentary elections | प्रधानमंत्री मोदी ने जापान संसदीय चुनावों में मिली जीत के लिए फुमियो किशिदा को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान संसदीय चुनावों में मिली जीत के लिए फुमियो किशिदा को बधाई दी

नयी दिल्ली, एक नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पार्टी के गठबंधन को संसदीय चुनाव में मिली सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए दोनों देशों की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूती देने के लिए साथ काम करने को उत्सुक हैं।

किशिदा की पार्टी के गठबंधन ने रविवार को संसदीय चुनाव में बहुमत बरकरार रखा है, हालांकि इसके कुछ सीटों को गंवाने की उम्मीद है। संसदीय चुनाव के शुरुआती नतीजों से यह रूझान सामने आया है।

लोक प्रसारक ‘एनएचके’ के मुताबिक किशिदा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और गठबंधन की सहयोगी कोमितो ने 465 सदस्यीय निचले सदन में 274 सीटें जीत ली हैं और 40 सीटों पर अभी फैसला नहीं हो पाया है।

एनएचके के अनुसार, एलडीपी ने भी 247 सीटों पर अकेले बहुमत हासिल किया है, जबकि कोमितो को 27 सीटें मिली हैं।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘फुमियो किशिदा को जापान के संसदीय चुनावों में जीत के लिए बहुत बधाई। हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके अतिरिक्त भी शांति और समृद्धि के लिए दोनों देशों की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूती देने के लिए साथ काम करने को उत्सुक हूं।’’

अपनी सत्तारूढ़ पार्टी में नेतृत्व की दौड़ जीतने के बाद चार अक्टूबर को प्रधानमंत्री चुने गए किशिदा (64) ने पद संभालने के 10 दिन बाद ही निचले सदन को भंग कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi congratulates Fumio Kishida for his victory in the Japan parliamentary elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे