पाकिस्तान नेशनल डे पर PM मोदी ने इमरान खान को दी बधाई, कांग्रेस ने कहा-PMO दे सफाई

By स्वाति सिंह | Updated: March 23, 2019 10:17 IST2019-03-23T10:17:24+5:302019-03-23T10:17:24+5:30

इमरान खान का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश भेजकर पाक उन्हें और वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

PM Modi congratulated Imran Khan on Pakistan National Day, Congress asks question to PMO | पाकिस्तान नेशनल डे पर PM मोदी ने इमरान खान को दी बधाई, कांग्रेस ने कहा-PMO दे सफाई

पाकिस्तान नेशनल डे पर PM मोदी ने इमरान खान को दी बधाई, कांग्रेस ने कहा-PMO दे सफाई

भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर इमरान खान को शुभकामनाएं दी है। यह संदेश पीएम मोदी के लिए आलोचना का विषय बन गया है। इसके बाद से कांग्रेस और विपक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही पीएम मोदी से सफाई की मांग भी की है। 

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम से पूछा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर उन्हें शुभकामना भेजी है, क्या यह सही है? प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा 'मुझे उम्मीद है कि पीएमओ इंडिया स्पष्ट करेंगे कि जो इमरान खान ने ट्वीट किया है वो दोनों नेताओं के बीच आदान-प्रदान हुए बधाई संदेश का असली स्वरुप है, क्या इन दोनों नेताओं के बीच संदेश दिए भी गए हैं, विशेषकर तब जब भारत में सरकार ने उनके एक कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो। राष्ट्र यह जानना चाहेगा.....’’


जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इमरान खान के इस ट्वीट के बाद किया। उमर अब्दुल्ला ने लिखा 'जिस तरह पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस में शिरकत करने जा रहे लोगों को रोका जा रहा है उसी तरह कुछ लोग प्रधानमंत्री को भी पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर संदेश देने से रोकते तो हम पाकिस्तान के साथ संबंधों में इतने विरोधाभासी नहीं दिखते। 
बता दें कि इमरान खान का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश भेजकर पाक उन्हें और वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्त आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिये मिलकर काम करें।

मोदी का यह संदेश पुलवामा हमले के बाद परमाणु संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में आये जबरदस्त तनाव के बीच आया है। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने पर हवाई कार्रवाई की थी।

उल्लेखनीय है कि भारत ने शुक्रवार को यहां नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में देश के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। भारत ने कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से कई अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किये जाने पर विरोध भी जताया था।



इमरान खान ने भी प्रधानमंत्री मोदी के संदेश पर ट्वीट किया। खान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का संदेश मिला, जिसमें लिखा है : मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश की जनता और बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह वक्त है जब उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिये मिलकर काम करें।’’ 

(भाषा इनपुट के साथ)
 

Web Title: PM Modi congratulated Imran Khan on Pakistan National Day, Congress asks question to PMO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे