पीएम नरेंद्र मोदी ने की काबुल स्थित गुरुद्वारे में आतंकी हमले की निंदा, कहा- कायरतापूर्ण आतंकी हमले से स्तब्ध हूं

By रुस्तम राणा | Published: June 18, 2022 09:20 PM2022-06-18T21:20:47+5:302022-06-18T21:39:48+5:30

पीएम मोदी ने शनिवार की शाम को ट्विटर पर हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, काबुल में कार्ते परवान गुरुद्वारा पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले से स्तब्ध हूं।

PM Modi condemns the attack against Karte Parwan Gurudwara in Kabul, Afghanistan | पीएम नरेंद्र मोदी ने की काबुल स्थित गुरुद्वारे में आतंकी हमले की निंदा, कहा- कायरतापूर्ण आतंकी हमले से स्तब्ध हूं

पीएम नरेंद्र मोदी ने की काबुल स्थित गुरुद्वारे में आतंकी हमले की निंदा, कहा- कायरतापूर्ण आतंकी हमले से स्तब्ध हूं

Highlightsगुरुद्वारे पर हुए इस आतंकी हमले मं 2 लोगों की मौत और 7 लोग हुए घायलपीएम मोदी ने कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक सिख गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। पीएम मोदी ने शनिवार की शाम को ट्विटर पर हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, काबुल में कार्ते परवान गुरुद्वारा पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले से स्तब्ध हूं। पीएम मोदी ने लिखा, मैं इस बर्बर हमले की निंदा करता हूं, और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने काबुल में गुरुद्वारे पर ‘‘कायराना हमले’’ की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार घटना के बाद स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि गुरुद्वारा कार्ते परवान पर कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

बता दें कि यहां शनिवार को गुरुद्वारे में कई विस्फोट हुए जिनमें एक सिख सहित दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। वहीं, अफगान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक भरे एक वाहन को सिखों के पूजास्थल में प्रवेश करने से रोककर एक बड़ी घटना को टाल दिया। 

खबर के अनुसार, शनिवार सुबह काबुल के बाग ए बाला क्षेत्र में कार्ते परवान गुरुद्वारे पर हमला हुआ और आतंकवादियों तथा तालिबान लड़ाकों के बीच कई घंटे तक मुठभेड़ चली। पझवोक समाचार एजेंसी ने बताया कि तालिबान बलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया।

ताकोर ने पुष्टि की कि इस घटना में इस्लामिक अमीरात बलों का कम से कम एक सदस्य और एक अफगान सिख नागरिक मारा गया तथा सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय हमला हुआ उस समय गुरुद्वारे में 30 लोग थे। 

Web Title: PM Modi condemns the attack against Karte Parwan Gurudwara in Kabul, Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे