G20 Summit: पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचे, विश्व नेताओं का स्वागत करेंगे, प्रमुख सत्र 10.30 बजे शुरू होने की उम्मीद
By अनिल शर्मा | Updated: September 9, 2023 10:08 IST2023-09-09T09:56:33+5:302023-09-09T10:08:58+5:30
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर समूह में मतभेदों के बीच भारत अपनी अध्यक्षता में आज और कल होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

फोटोः ANI
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के शीर्ष नेताओं की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह यहां स्थित जी20 शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम पहुंचे। इस दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल सहित अन्य अधिकारी उनके साथ थे।
आयोजन स्थल पर मोदी जी20 नेताओं का स्वागत करेंगे। शिखर सम्मेलन के पहले प्रमुख सत्र के सुबह 10.30 बजे शुरू होने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन के तीन मुख्य सत्र ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब और एक भविष्य’ के विषय पर आधारित हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर समूह में मतभेदों के बीच भारत अपनी अध्यक्षता में आज और कल होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। कल राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित विश्व नेता शामिल हैं।
सुबह सभी नेता सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। जिनमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ शामिल हैं।
भाषा इनपुट के साथ