प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के चकराता में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक जताया
By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:26 IST2021-10-31T20:26:09+5:302021-10-31T20:26:09+5:30

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के चकराता में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक जताया
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चकराता में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना पर शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की।
देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 13 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘उत्तराखंड के चकराता में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
पीएमओ ने कहा कि उत्तराखंड के चकराता में हुए दुःखद हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक पीड़ित के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
दुर्घटना के समय वाहन में 15 लोग सवार थे जिनमें से 13 की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।