प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Updated: July 5, 2021 13:03 IST2021-07-05T13:03:36+5:302021-07-05T13:03:36+5:30

PM calls on Chief Minister of Uttarakhand Pushkar Singh Dhami and wishes | प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं

देहरादून, पांच जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन पर शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधानमंत्री को आभार प्रकट करते हुए धामी ने कहा, ‘‘आपकी व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है। आपके मार्गदर्शन व नेतृत्व में मैं, मेरे सभी साथी और प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता देवभूमि उत्तराखंड के विकास का अनुकरणीय उदाहरण बनाने के लिये दृढ़-संकल्पित हैं।’’

रविवार को प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले धामी ने प्रदेश की कमान ऐसे समय में संभाली है जब विधानसभा चुनावों में केवल कुछ माह का समय शेष है। उन्होंने तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया है जिन्होंने प्रदेश में उपचुनाव नहीं हो पाने के संवैधानिक संकट के चलते शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM calls on Chief Minister of Uttarakhand Pushkar Singh Dhami and wishes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे