मछली पकड़ने के अनुपयोगी उपकरणों से होने वाला ‘प्लास्टिक प्रदूषण’ जलीय जीवों के लिए है घातक: शोध

By भाषा | Published: November 30, 2020 02:00 PM2020-11-30T14:00:15+5:302020-11-30T14:00:15+5:30

'Plastic pollution' caused by unusable fishing equipment is fatal to aquatic organisms: research | मछली पकड़ने के अनुपयोगी उपकरणों से होने वाला ‘प्लास्टिक प्रदूषण’ जलीय जीवों के लिए है घातक: शोध

मछली पकड़ने के अनुपयोगी उपकरणों से होने वाला ‘प्लास्टिक प्रदूषण’ जलीय जीवों के लिए है घातक: शोध

नयी दिल्ली, 30 नवंबर मछली पकड़ने संबंधी बेकार हो चुके उपकरणों के कारण गंगा नदी में होने वाला प्लास्टिक प्रदूषण लुप्तप्राय: प्रजाति के कछुए और गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन जैसे जलीय जीवों के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों समेत शोधकर्ताओं के एक अंतरराष्ट्रीय दल द्वारा किए गए एक शोध में यह तथ्य सामने आया है।

यह शोध जर्नल साइंस ऑफ द टोटल एन्वायर्मेंट में प्रकाशित हुआ है। इसमें बांग्लादेश में नदी के मुहाने से लेकर भारत में हिमालय तक किए गए सर्वेक्षण में पता चला कि मछली पकड़ने के बेकार उपकरण सर्वाधिक मात्रा में समुद्र के निकट हैं।

शोधकर्ताओं ने पाया कि इन बेकार वस्तुओं में जो सबसे ज्यादा संख्या में देखी गई है वह मछली पकड़ने की प्लास्टिक से बनी जाली है।

स्थानीय मछुआरों से बातचीत में पता चला कि मछली पकड़ने के बड़ी संख्या में अनुपयोगी उपकरण नदी में फेंक दिए जाते हैं। इसका पहला कारण तो यह है कि ये उपकरण लंबे समय तक नहीं चलते तथा दूसरी वजह है कि इनके निस्तारण के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ एक्जटर की सारा नेल्म्स ने कहा, ‘‘गंगा नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा मत्स्य पालन व्यवसाय होता है लेकिन इस उद्योग से उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक के कचरे तथा जलीय जीवों पर इसके प्रभाव को लेकर कोई शोध नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्लास्टिक निगलने से जीवों को नुकसान पहुंच सकता है लेकिन खतरे का हमारा आकलन इस कचरे में जीवों के उलझ जाने पर केंद्रित है जिसमें विविध समुद्री प्रजातियों के जीव घायल हो जाते हैं या मर जाते हैं।’’

शोधकर्ताओं ने नदी में मिलने वाली 21 प्रजातियों की सूची के जरिए आकलन किया। यह सूची उत्तराखंड के वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने तैयार की है।

जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ लंदन की प्रोफेसर हीथर कोल्डवे ने बताया कि शोध के निष्कर्षों से अनुपयोगी वस्तुओं से अन्य वस्तुएं बनाकर कचरे में कमी लाने जैसे समाधान के लिए उम्मीद जगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Plastic pollution' caused by unusable fishing equipment is fatal to aquatic organisms: research

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे