Plane Crash: कैप्टन सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे दुर्घटनाग्रस्त विमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2025 17:56 IST2025-06-12T17:56:01+5:302025-06-12T17:56:37+5:30

रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद हवाई यातायात नियंत्रकों को मेडे कॉल किया।

Plane Crash: Captain Sumit Sabharwal and Clive Kunder were flying the crashed plane | Plane Crash: कैप्टन सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे दुर्घटनाग्रस्त विमान

Plane Crash: कैप्टन सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे दुर्घटनाग्रस्त विमान

नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के मेघानीनगर इलाके के पास गुरुवार दोपहर 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 100 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। एयर इंडिया ने कहा कि उड़ान संख्या एआई171 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही थी और बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद हवाई यातायात नियंत्रकों को मेडे कॉल किया।

दोनों पायलट कौन थे?

अधिकारियों के अनुसार, विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के हाथों में थी। कैप्टन सुमीत सभरवाल को 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव था। सह-पायलट को 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था।

एयर इंडिया ने विमान दुर्घटना के बारे में क्या कहा?

एयर इंडिया ने बताया कि विमान में सवार कुल यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे। विमान में दो पायलट और दस केबिन क्रू सदस्य सवार थे।

एयरलाइन्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "एयर इंडिया पुष्टि करती है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह फ्लाइट अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई थी, जिसमें बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं।"

बयान में कहा गया,     "घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। हमने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है।"


 

Web Title: Plane Crash: Captain Sumit Sabharwal and Clive Kunder were flying the crashed plane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे