औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के नाम पर योजना

By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:07 IST2021-02-12T18:07:10+5:302021-02-12T18:07:10+5:30

Plan named after Aditya Thackeray in Aurangabad | औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के नाम पर योजना

औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के नाम पर योजना

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 12 फरवरी महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद जिला परिषद ने राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे के नाम पर योजना शुरू की है जिसके तहत युवाओं को वाहन प्रशिक्षण के बाद लाइसेंस मिलेगा और इसपर आने वाले खर्च का पुनर्भुगतान नगर निकाय करेगा।

अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस योजना के लिए 30 लाख रुपये राशि आवंटित की गई है एवं इसका लाभ अनुसूचित जाति (एसी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं खानाबदोश जनजातियों (एनटी)के लोग उठा सकते हैं।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी शिवराज केंद्रे ने बताया, ‘‘हमने आदित्य ठाकरे के नाम से शुरू योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदकों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रमाणपत्र जमा करना होगा जिसके बाद प्रशिक्षण पर आए खर्च का पुनर्भुगतान लाभार्थी के खाते में किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले योजना का लाभ ले सकते हैं।

जिला परिषद में समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि जिला परिषद की आम सभा ने भी इस योजना को मंजूरी दे दी है जिसकी शुरुआत इस साल होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plan named after Aditya Thackeray in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे