'देपसांग और डेमचोक को छोड़कर सभी जगह सही स्थिति', सीडीएस जनरल चौहान बोले- सेना के लिए एक अलग तरह की चुनौती सामने है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 30, 2023 11:24 AM2023-05-30T11:24:28+5:302023-05-30T11:26:27+5:30

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने चीन के साथ जारी तनाव और सीमा पर चीन द्वारा की जारी घुसपैठ की खबरों पर कहा कि देपसांग और डेमचोक को छोड़कर सभी जगह सही स्थिति है। इसे लेकर बातचीत जारी है।

PLA deployment on the northern borders is not increasing said CDS Gen Anil Chauhan | 'देपसांग और डेमचोक को छोड़कर सभी जगह सही स्थिति', सीडीएस जनरल चौहान बोले- सेना के लिए एक अलग तरह की चुनौती सामने है

सीडीएस जनरल अनिल चौहान

Highlightsसीमा पर चीन से जारी गतिविधियों पर सीडीएस का बयानघुसपैठ की खबरों पर भी स्पष्ट जवाब दियाअनिल चौहान ने मणिपुर में जारी हिंसा के बारे में भी बात की

नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान मंगलवार, 30 मई को महाराष्ट्र के पुणे में चल रही नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने चीन के साथ जारी तनाव और सीमा पर चीन द्वारा की जारी घुसपैठ की खबरों पर भी स्पष्ट जवाब दिया।

उन्होंने कहा, "चीन की सेना की तैनाती उत्तरी सीमा पर बढ़ नहीं रही, वह उतनी है जितनी 2020 में थी। भारतीय सेना हर संभव प्रयास कर रही है कि स्थिति न बिगड़े। हमें अपने दावे की वैधता बनाए रखनी होगी। सीमा विवाद को सुलझाना अलग मुद्दा है, जिन इलाकों में हम 2020 से पहले पेट्रोलिंग करते थे, जिनपर हमारा दावा है, वहां यथास्थिति बनानी होगी। दो जगह स्थिती अभी भी वैसी ही है, जैसी थी। देपसांग और डेमचोक को छोड़कर सभी जगह सही स्थिति है। इसे लेकर बातचीत जारी है।"

देश और भारतीय सीमा पर सेना को मिल रही चुनौती के बारे में  सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, "यूरोप में युद्ध, हमारी उत्तरी सीमाओं पर पीएलए की निरंतर तैनाती और हमारे निकट पड़ोस में राजनीतिक एवं आर्थिक उथल-पुथल ये सभी भारतीय सेना के लिए एक अलग तरह की चुनौती सामने खड़ी कर रहे हैं। सशस्त्र बल नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सेना की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हम अपने देश ही नहीं, बल्कि पड़ोस में भी शांति और स्थिरता बनाए रखने  के लिए सक्रिय रहें।"

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मणिपुर में जारी हिंसा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा का आंतकवादियों से कोई लेना देना नहीं है। सीडीएस जनरल चौहान ने कहा, "वह मुख्य रूप से दो जातियों के बीच की लड़ाई है। हम राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं। हमने बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई है। हालांकि, मणिपुर में चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं और इसमें कुछ समय लगेगा।"

Web Title: PLA deployment on the northern borders is not increasing said CDS Gen Anil Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे