PKL 2024 season 11:प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) ने मंगलवार को सीजन 11 के लिए 'एलिट रिटेन्ड प्लेयर्स', 'रिटेन्ड यंग प्लेयर्स' और 'मौजूदा नए युवा प्लेयर्स' की घोषणा की। प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के एक मजबूत कोर ग्रुप को बरकरार रखा है। नीलामी 15-16 अगस्त को मुंबई में होने वाली है। फ्रेंचाइजी टीमों ने पीकेएल के 11वें सत्र से पहले 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। दबंग दिल्ली केसी ने आशु मलिक और नवीन कुमार की अपनी रेडर जोड़ी को बरकरार रखा है। असलम इनामदार को पुनेरी पलटन ने बरकरार रखा है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने स्टार रेडर अर्जुन देशवाल को बरकरार रखा है।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की 15 और 16 अगस्त को यहां होने वाली नीलामी में बोली लगाई जाएगी। नीलामी के लिए घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य के अनुसार चार श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा।
खिलाड़ियों को प्रत्येक श्रेणी के भीतर ‘ऑलराउंडर्स’, ‘डिफेंडर्स’ और ‘रेडर्स’ के रूप में रखा जाएगा। नीलामी के लिए 500 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। 22 एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स (ईआरपी) श्रेणी से, 26 रिटेन्ड यंग प्लेयर्स (आरवाईपी) श्रेणी से और 40 मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स (ईएनवाईपी) श्रेणी से हैं।
खिलाड़ियों की सूचीः
1. बंगाल वॉरियर्सः विश्वास एस-नितिन कुमार
2. बेंगलुरु बुल्सः पोन पार्थिबन सुब्रमण्यम, सुशील, रोहित कुमार
3. दबंग दिल्ली केसीः आशु मलिक, विक्रांत, नवीन कुमार
4. गुजरात जायंट्सः बालाजी डीऔर जीतेन्द्र यादव
5. हरियाणा स्टीलर्सः राहुल सेठपाल, घनश्याम रोका मगर
6. जयपुर पिंक पैंथर्सः अर्जुन देशवाल, रेजा मीरबाघेरी
7. पटना पाइरेट्सः अंकित, संदीप कुमार
8. पुनेरी पल्टनः अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री
9. तमिल थलाइवाजः ------------
10. तेलुगु टाइटंसः शंकर भीमराज गदाई, अजीत पांडुरंग पवार
11. यू मुंबाःअमीरमोहम्मद जफरदानेश, रिंकू
12. यूपी योद्धाः --------------।