पिनराई विजयन ने केरल में वैज्ञानिक समाज के निर्माण में अमेरिका का सहयोग मांगा

By भाषा | Updated: July 30, 2021 22:50 IST2021-07-30T22:50:39+5:302021-07-30T22:50:39+5:30

Pinarayi Vijayan seeks US cooperation in building a scientific society in Kerala | पिनराई विजयन ने केरल में वैज्ञानिक समाज के निर्माण में अमेरिका का सहयोग मांगा

पिनराई विजयन ने केरल में वैज्ञानिक समाज के निर्माण में अमेरिका का सहयोग मांगा

तिरुवनंतपुरम, 30 जुलाई केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में वैज्ञानिक समाज के निर्माण में अमेरिका से सहयोग देने का अनुरोध किया।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने अमेरिकी महावाणिज्य दूत जूडिथ राविन के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान यह अनुरोध किया। विजयन ने राविन से कहा कि केरल को वैज्ञानिक समाज बनने में मदद के लिए अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों में अमेरिका की सहायता की जरूरत है।

विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी में केरल ने इमिनेंट स्कॉलरशिप ऑनलाइन स्कीम शुरू की जिसके तहत यहां के विद्यार्थियों ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों के विशेषज्ञों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस योजना में अमेरिकी विशेषज्ञों की सहभागिता का अनुरोध किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक राविन ने कहा कि केरल को वैज्ञानिक समाज बनने में सभी संभव सहयोग किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pinarayi Vijayan seeks US cooperation in building a scientific society in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे