जयपुर. 18 फरवरी राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को चाकसू के पास कोटखवादा में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। पायलट के एक करीबी नेता ने इसकी जानकारी दी ।
इस किसान महापंचायत का आयोजन पायलट के करीबी माने जाने वाले विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने किया है। महापंचायत का उद्देश्य केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकता दिखाना है।
कार्यक्रम में पायलट के करीबी माने जाने वाले कई विधायकों के शामिल होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पायलट इससे पहले दौसा व भरतपुर में भी ऐसी ही महापंचायत कर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।