साल 2020 की शुरुआत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से हुई है। पेट्रोल की कीमत में आज अलग-अलग शहरों में 8-10 पैसों का उछाल हुआ है। डीजल के रेट में भी बड़ा उछाल है। दिल्ली में पेट्रोल 75.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। ये कल के रेट से 10 पैसे ज्यादा है। मुंबई में पेट्रोल 80.79 रुपये और कोलकाता में 77.79 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में आज 10 पैसों का उछाल है। यहां आज पेट्रोल 78.12 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, डीजल की बात करें तो यहां कीमतों में 18 से 19 पैसों का उछाल है। दिल्ली में आज डीजल 67.96 रुपये/लीटर है। इसी तरह मुंबई में डीजल आज 71.31 रुपये/लीटर है। यहां 19 पैसे का उछाल है। कोलकाता में डीजल 18 पैसे का उछाल है। यहां डीजल 70.38 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 71.86 रुपये/लीटर है। यहां कीमत में 19 पैसे का उछाल है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (1 जनवरी, 2020)
आगरा- 76.17 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 72.51 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 76.42 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 81.82 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 77.71 रुपये/लीटरभोपाल- 83.43 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 74.17 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (1 जनवरी, 2020)
आगरा- 67.99 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 71.16 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 68.34 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 72.35 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 70.28 रुपये/लीटरभोपाल- 74.34 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 72.96 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 64.74 रुपये/लीटर