जयपुर गोल्डन अस्पताल में 21 कोविड-19 मरीजों की मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए याचिका

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:40 IST2021-05-27T22:40:01+5:302021-05-27T22:40:01+5:30

Petition to CBI to investigate the death of 21 Kovid-19 patients in Jaipur Golden Hospital | जयपुर गोल्डन अस्पताल में 21 कोविड-19 मरीजों की मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए याचिका

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 21 कोविड-19 मरीजों की मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए याचिका

नयी दिल्ली, 27 मई दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 23-24 अप्रैल की दरम्यानी रात 21 कोविड-19 मरीजों की मौत की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली सरकार की ओर से गठित जांच समिति की रिपोर्ट ‘त्रृटिपूर्ण’ है क्योंकि इसमें कहा गया है कि पीड़ितों का ऑक्सजीन की कमी से दम नहीं घुटा।

यह याचिका कुछ मृतकों के आश्रितों/ परिवार के सदस्यों ने दायर की है और उन्होंने दावा किया है कि मौत अपर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति से हुई है न कि अन्य बीमारियों से जैसा की समिति ने जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया है।

यह याचिका अधिवक्ता उत्सव बैंस के जरिये दायर की गई है और अदालत से रिपोर्ट खारिज कर सीबीआई या अन्य किसी सवतंत्र एजेंसी से जांच कराने का अनुरोध किया गया है ताकि सच सामने आ सके और मृतकों और उनके परिजनों को न्याय मिल सके एवं उन्हें मुआवजा दिलाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition to CBI to investigate the death of 21 Kovid-19 patients in Jaipur Golden Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे