किसानों को निर्धारित स्थान पर प्रदर्शन करने की अनुमति प्रदान करने के अनुरोध वाली याचिका दायर

By भाषा | Updated: December 8, 2020 23:28 IST2020-12-08T23:28:25+5:302020-12-08T23:28:25+5:30

Petition seeking permission to allow farmers to perform at designated places | किसानों को निर्धारित स्थान पर प्रदर्शन करने की अनुमति प्रदान करने के अनुरोध वाली याचिका दायर

किसानों को निर्धारित स्थान पर प्रदर्शन करने की अनुमति प्रदान करने के अनुरोध वाली याचिका दायर

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर, राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ डटे किसानों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत निर्धारित स्थान पर प्रदर्शन करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

दिल्ली निवासी वकील रीपक कंसल द्वारा दायर याचिका में नागरिकों के प्रदर्शन के अधिकार के साथ ही बाधारहित आवाजाही सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश गठित करने का अनुरोध किया गया।

याचिका में कहा गया, '' कानून लागू करने वाली एजेंसियों द्वारा दिल्ली की सीमाएं सील करने/सडक बंद करने के चलते आम जनता की बाधारहित आवाजाही एवं पहुंच का अधिकार और किसानों का प्रदर्शन का अधिकार प्रभावित हुए हैं।''

जनहित याचिका में यह भी अनुरोध किया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन करने वाले किसानों पर बल का प्रयोग नहीं किए जाने संबंधी निर्देश दिए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition seeking permission to allow farmers to perform at designated places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे